सूत्रों के मुताबिक, जिन सैनिकों ने सेना छोड़ी है, उनका कहना है कि देश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि नौकरी से ज्यादा ज़िंदा रहना जरूरी है। वे अब हथियार उठाने के बजाय हथौड़ा और फावड़ा थामकर अपना भविष्य संवारने में लगे हैं।
पाकिस्तान में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब वहां सैनिक भी 'घर वापसी' नहीं, बल्कि 'देश से बाहर' की राह पकड़ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में 2500 सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना से किनारा कर लिया और अब वे सऊदी अरब, कतर, कुवैत और यूएई में मजदूरी कर रहे हैं। सवाल ये उठता है कि आखिर खाकी छोड़कर नीली कॉलर जॉब क्यों चुन रहे हैं?
सैनिकों की "वर्दी छोड़ो, वीज़ा लो" नीति!
सूत्रों के मुताबिक, जिन सैनिकों ने सेना छोड़ी है, उनका कहना है कि देश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि नौकरी से ज्यादा ज़िंदा रहना जरूरी है। वे अब हथियार उठाने के बजाय हथौड़ा और फावड़ा थामकर अपना भविष्य संवारने में लगे हैं।
आखिर क्यों मची भगदड़?
तनाव और अस्थिरता – पाकिस्तान में बढ़ती आर्थिक बदहाली, आतंकी हमलों और राजनीतिक उथल-पुथल ने सेना के भीतर भी बेचैनी पैदा कर दी है।
जान जोखिम में डालने से बेहतर रोटी कमाना – सैनिकों को लग रहा है कि बेहतर है किसी और मुल्क में मजदूरी कर ली जाए, कम से कम ज़िंदगी तो सलामत रहेगी।
तनख्वाह कम, खतरा ज्यादा – पाकिस्तानी सेना में मोराल डाउन हो चुका है। एक तरफ तनख्वाह समय पर नहीं मिल रही, ऊपर से जान पर खतरा अलग।
पाक सेना की साख पर सवाल!
पाकिस्तानी सेना को देश का सबसे मजबूत स्तंभ माना जाता था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इमारत ही कमजोर हो गई है। सैनिकों के सामूहिक पलायन ने सेना की कार्यक्षमता और मनोबल को गहरा झटका दिया है।
क्या पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी?
राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर ये ट्रेंड जारी रहा, तो पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा संकट आ सकता है। जब सेना ही सुरक्षित महसूस नहीं कर रही, तो आम जनता की क्या हालत होगी?
नया नारा – "पाकिस्तान छोड़ो, भविष्य जोड़ो"!
अब पाकिस्तानी सेना के लिए ‘सीमा पर लड़ो’ का नारा बेअसर हो रहा है, क्योंकि सैनिकों ने नया मंत्र अपना लिया है – "सीमा पर क्यों लड़ें, जब बेहतर जिंदगी कहीं और मिल सकती है?" क्या पाकिस्तान अपनी सेना को रोक पाएगा या भगदड़ जारी रहेगी? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!
Related Items
पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट किया गया ब्लॉक
पहलगाम हमला: सिंधु जल समझौते तोडा, पाकिस्तान दूतावास बंद, 48 घंटे में निकासी के आदेश
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 7 सैनिकों की मौत, बीेलऐ ने ली जिम्मेदारी