मौलाना आजाद लाइब्रेरी में गांधीजी से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों और तस्वीरों की विशेष प्रदर्शनी लग रही है। प्रदर्शनी 3 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक मौलाना आजाद लाइब्रेरी में आम जनों के लिए खुली रहेगी।
एएमयू में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने महात्मा गांधी को दूरदर्शी नैतिक नेता बताया, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की अलख जगाई। वीसी प्रोफेसर नईमा खातून ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी में गांधीजी से संबंधित दुर्लभ दस्तावेजों और तस्वीरों की विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी 3 अक्टूबर तक प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक मौलाना आजाद लाइब्रेरी में आम जनों के लिए खुली रहेगी। इसमें 1942 में एएमयू पूर्व छात्र अब्दुल बारी को लिखे गांधीजी के पत्र और 1937 में एएमयू छात्रसंघ सचिव को लिखा पत्र भी है। गांधीजी का एएमयू से गहरा जुड़ाव रहा और 1920 में वे एएमयू छात्रसंघ के पहले मानद आजीवन सदस्य बने थे।
वीसी प्रोफेसर खातून ने एएमयू को अंतरात्मा की प्रयोगशाला बताते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों से विनम्रता, सहानुभूति और नैतिक मूल्यों के साथ नवाचार अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने एकता और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि यह संग्रह युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर विचार करने और उन्हें अपनाने के लिए सार्थक प्रेरणा प्रदान करता है। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग ने कहा कि गांधी के लिए स्वराज केवल राजनीतिक स्वतंत्रता नहीं बल्कि आंतरिक स्वतंत्रता और आध्यात्मिक अखंडता था। उन्होंने गांधी को भागीदारीपूर्ण लोकतंत्र, सतत विकास और समावेशी प्रगति का अग्रदूत बताया। इस मौके पर वीमेंस कालिज की डॉ. हुमैरा एम. आफरीदी, एएमयू छात्रा जोहा उवैस और समीउल्लाह ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. फायजा अब्बासी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की लाइब्रेरियन प्रो. निशात फातिमा ने किया।
इस दौरान सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, रजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रफीउद्दीन, प्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अली, एमआईसी पीआरओ प्रो. विभा शर्मा, एमआईसी गेस्ट हाउस प्रो. ईसार रिजवी, वित्त अधिकारी श्री नूरुस सलाम, डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. इफ्फत असगर, प्रिंसिपल वीमेन्स कॉलेज प्रो. मसूद अनवर अलवी, प्रो. तस्नीम सुहैल, प्रो. समीना खान, सीईसी समन्वयक प्रो. मोहम्मद नावेद खान, पूर्व विधायक विवेक बंसल आदि मौजूद रहे।
Related Items
Aligarh News:पूर्व महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार, भेजी जेल
Aligarh Road Accident: ढाबे के पास लोडर की टक्कर से बाइक सवार दरोगा की मौत, दो साल पहले हुए थे पुलिस में भर्ती
Aligarh: अन्नपूर्णा भारती से छिना महामंडलेश्वर पद, निरंजनी अखाड़े से किया निष्कासित, गैर जमानती वारंट जारी