हत्या के बाद से फरार पूजा शकुन पांडेय पर एसएसपी ने 25 हजार, फिर उसके बाद डीआईजी ने 50 हजार का इनाम रख दिया। पूजा शकुन पांडेय से महामंडलेश्वर का पद छीन लिया गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा से भी निकाल दिया गया।
26 सितंबर को अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहे पर खैर के बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेडिकल में पहुंचे अशोक पांडेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हाथरस में सिकंदराराऊ के कचौरा निवासी मृतक अभिषेक गुप्ता के परिजन ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय व अशोक पांडेय के साथ दो अज्ञात शूटरों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 28 सितंबर को अशोक पांडेय को जेल भेज दिया।
पुलिस ने शूटरों में से एक मोहम्मद फजल को 1 अक्तूबर को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि पूजा शकुन पांडेय व अशोक पांडेय ने अभिषेक गुप्ता के मारने की 3 लाख में सुपारी दी थी। एक लाख एडवांस दिए थे। मोहम्मद फजल ने साथी आसिफ से दोनों को मिलवाया। मोहम्मद फजल ने साथी आसिफ ने अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आसिफ को 3 अक्तूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हत्या के बाद से फरार पूजा शकुन पांडेय पर एसएसपी ने 25 हजार, फिर उसके बाद डीआईजी ने 50 हजार का इनाम रख दिया। पूजा शकुन पांडेय से महामंडलेश्वर का पद छीन लिया गया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा से भी निकाल दिया गया। पुलिस ने पूजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिया।
पुलिस को पता चला कि पूजा शकुन पांडेय को एसआर ट्रैवल्स की बस में बैठकर जयपुर से आगरा जा रही है। सूचना पर पुलिस ने आगरा-जयपुर मार्ग पर लोधा बाई टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर पहले सेवर रेलवे ब्रिज के पास जनपद भरतपुर राजस्थान में चेकिंग में बस को रुकवाकर उसमें बैठी पूजा शकुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बारे में जब पुलिस ने पूजा शकुन पांडेय से पूछा तो उसने बताया कि मैं अपनी गवाही कोर्ट में वकील के माध्यम से दूंगी। कोर्ट ने पूजा शकुन पांडेय को 11 अक्तूबर को जेल भेज दिया।
Related Items
Aligarh Road Accident: ढाबे के पास लोडर की टक्कर से बाइक सवार दरोगा की मौत, दो साल पहले हुए थे पुलिस में भर्ती
Aligarh: अन्नपूर्णा भारती से छिना महामंडलेश्वर पद, निरंजनी अखाड़े से किया निष्कासित, गैर जमानती वारंट जारी
Aligarh: टीवीएस बाइक शोरूम मालिक मर्डर में शूटर गिरफ्तार, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती और अशोक पांडेय ने दी थी हत्या की सुपारी