अभी इंजीनियर बाबा के बाद, गोल्डन बाबा की चर्चा चल रही है। इन बाबा का नाम एसके नारायण गिरी महाराज है जो की जो करीब 6 करोड़ रुपये रुपये कीमत का सोना पहनकर चलते हैं।
संगम नगरी में चल रहे महाकुम्भ में साधु-संतों के अलग -अलग स्वरूप देखने को मिल रहे हैं, जो की चर्चा का विषय बने हुए है। अभी इंजीनियर बाबा के बाद, गोल्डन बाबा की चर्चा चल रही है। इन बाबा का नाम एसके नारायण गिरी महाराज है जो की जो करीब 6 करोड़ रुपये रुपये कीमत का सोना पहनकर चलते हैं। शरीर के हर अंग पर सोने पहने बाबा का कहना है की सोना साधना से जुड़ा हुआ है, और हर गहने में आध्यात्मिक शक्ति है।
मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं संत एसके नारायण गिरी महाराज, जो की दिल्ली के निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए है और दिल्ली में ही फिलहाल रहते है। दरअसल ,सोने से सजे व्यक्तित्व के कारण आजकल कुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं। करीब 4 किलो सोना, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है, कुम्भ में लोगो के बीच चर्चा का विषय बानी हुई है। उन्होंने सोने की अंगूठियां, कंगन, घड़ी और हाथों में सोने की छड़ी और उसपर देवी-देवताओं के लॉकेट जोकि सोने के है, लगाए हुए है।
Related Items
कानपुर में ‘रिवर्स स्कैम’! साइबर ठग को ही ठग लिया, 10,000 रुपये उड़ाए
एएमयू ने चुकाया 22 करोड़ का बकाया संपत्ति कर
बीपीएल, कामकाजी और अन्य पात्र महिलाएं को मिलेगा 2500 रुपये का लाभ