यूपी-बिहार में बारिश से लौटेगी ठंड, जबकि इस राज्य में फरवरी में पड़ेगी भीषण गर्मी

News360Now | बड़ी खबर | 14

2-3 फरवरी को बारिश हो सकती है

दक्षिण भारत में बढ़ेगी गर्मी 

 

Rain will bring back cold in UP-Bihar | उत्तर भारत में ठंड एक बार फिर वापसी करने वाली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यूपी और बिहार में बारिश के कारण तापमान में गिरावट होगी, जिससे लोगों को ठंड का अहसास फिर से होगा। वहीं, दूसरी ओर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में फरवरी में ही भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी गई है।

यूपी-बिहार में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार में 2-3 फरवरी को बारिश हो सकती है। इसके चलते न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

किन जिलों में होगी बारिश?
उत्तर प्रदेश: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में हल्की बारिश की संभावना।
बिहार: पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार।

दक्षिण भारत में बढ़ेगी गर्मी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना में फरवरी के पहले सप्ताह से ही गर्मी के बढ़ने का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते तमिलनाडु और केरल में तापमान 35-38°C तक पहुंच सकता है।  जबकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में लू जैसे हालात बन सकते हैं। डॉक्टर्स द्वारा दक्षिण भारत में लोगों को धूप से बचने और अधिक पानी पीने की सलाह दी गयी है।