Mangalayatan University: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण, विभिन्न उत्पादों और नवाचारों को देखा करीब से

News360Now | मंगलायतन यूनिवर्सिटी | 7

यूआईआईसी प्रबंधक डा. विपिन कुमार ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से कक्षा में अर्जित ज्ञान और वास्तविक उद्योग जगत की आवश्यकताओं के बीच सेतु का निर्माण होता है। 

अलीगढ़ के मंगलायतन विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर के विद्यार्थियों ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शैक्षणिक भ्रमण किया। जिसमें छात्रों ने यूपी के विभिन्न उत्पादों और नवाचारों को करीब से देखा। उद्योग जगत की कार्यप्रणाली को समझा। साथ ही आपूर्ति श्रृंखला, बाजार की मांग और नवीनतम ट्रेंड्स पर जानकारी ली।

वहां छात्रों ने उद्यमियों, उद्योग विशेषज्ञों और स्टार्टअप से बातचीत की। यूआईआईसी प्रबंधक डा. विपिन कुमार ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से कक्षा में अर्जित ज्ञान और वास्तविक उद्योग जगत की आवश्यकताओं के बीच सेतु का निर्माण होता है।