भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की।
इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट्स में अभी तक 10 गोल्ड और 6 सिल्वर अपने नाम कर चुके, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपने फेन्स के साथ शादी की कुछ फोटो भी शेयर कर आशीर्वाद माँगा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। और मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है।
आखिर कौन है हिमानी मोर?
उनकी पत्नी हिमानी का पूरा नाम हिमानी मोर है। वे हरियाणा के ही सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली है। हिमानी का जन्म जून, 1999 में हुआ थ। उन्होंने हरियाणा के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से अपनी पढ़ाई की है |
हिमानी भी नीरज की तरह ही एक स्पोर्ट्स पर्सन है। वे टेनिस खेलती थीं। हिमानी ने साल 2012 में मलेशिया में भारत का U14 Junior Fed Cup में प्रतिनिधित्व किया है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वेबसाइट पर हिमानी मोर के बारे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, हिमानी की ऑल टाइम हाई रैंकिंग 42 रही है, जबकि डबल्स में वे 27वीं हाई रैंकिंग तक पहुंची हैं। अब इस टूर्नामेंट को बिली जीन किंग कप कहा जाता है. हिमानी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
Related Items
6 करोड़ रुपये का सोना से कुम्भ में चर्चा में आये गोल्डन बाबा।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन का जनसंचार विभाग में व्याख्यान, एएमयू ने इंटरनेशनल कॉरपोरेट मीट का किया आयोजन