हर्षिता और संभव दोनों ही आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं। कॉलेज के दिनों में शुरू हुई दोस्ती अब जीवनभर के रिश्ते में बदल गई है। संभव जैन एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं। हर्षिता ने अपने कॉलेज फ्रेंड और आईआईटी दिल्ली के बैचमेट संभव जैन के साथ सात फेरे लिए। यह विवाह समारोह 18 अप्रैल को राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित कपूरथला हाउस में संपन्न हुआ। शादी एक बेहद निजी समारोह था जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के खास मेहमान ही शामिल हुए।
आईआईटी में शुरू हुई दोस्ती, अब बनी जिंदगीभर की साझेदारी
हर्षिता और संभव दोनों ही आईआईटी दिल्ली के छात्र रहे हैं। कॉलेज के दिनों में शुरू हुई दोस्ती अब जीवनभर के रिश्ते में बदल गई है। संभव जैन एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं। साथ ही उन्होंने हर्षिता के साथ मिलकर एक स्टार्टअप भी शुरू किया है, जो दोनों की प्रोफेशनल केमिस्ट्री और आपसी समझ को दर्शाता है।
परिवार में जश्न का माहौल
इस खास मौके पर केजरीवाल परिवार बेहद भावुक और उत्साहित नजर आए। शादी समारोह को बेहद निजी और सादगीपूर्ण रखा गया, लेकिन पारिवारिक उल्लास और आत्मीयता से भरपूर था। समारोह की कुछ झलकियों ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा।
Related Items
शरबत जिहाद टिप्पणी पर भड़की दिल्ली हाई कोर्ट
दिल्ली में अब मेयर भी बीजेपी का, आम आदमी पार्टी ने चुनाव से हटने का किया ऐलान
आज होनी थी शिवानी की शादी: एक बेटी ही नहीं, एक बाप का भी दिल टूटा है