Hathras News: पॉलिटेक्निक छात्रा सकुशल बरामद, नहीं हुआ था अपहरण, अपने मित्र के साथ गई थी 

News360Now | हाथरस | 7

पुलिस ने तीन घण्टे के अन्दर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है।  एक युवक को हिरासत में लिया गया है । छात्रा के अपहरण और 25 लाख की फिरौती मांगने की पहले बात सामने आई थी, जो गलत निकली।   

हाथरस में एमजी पॉलिटेक्निक की छात्रा  सकुशल बरामद हो गई है।  छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था और न ही कोई फिरौती मांगी गई थी।   पुलिस ने उसके युवक मित्र को हिरासत में ले लिया है।  
 
हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 3 फरवरी को थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक छात्रा सुबह पॉलीटेक्निक कॉलेज गयी थी, जो अभी तक घर नहीं पहुंची । परिजनों के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप वॉयस कॉल कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर छात्रा को छोड़ने के एवज में 25 लाख रूपये मांगे गये । सूचना पर परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मामला दर्ज कर लिया गया। 

एसपी हाथरस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपह्रत की सकुशल बरामदगी कर घटना के सफल अनावरण के लिए थाना पुलिस व स्वाट,सर्विलांस टीम सहित चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने तीन घण्टे के अन्दर छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है।  एक युवक को हिरासत में लिया गया है । 

छात्रा के अपहरण और 25 लाख की फिरौती मांगने की पहले बात सामने आई थी, जो गलत निकली।