नामांकन पत्र विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच, उम्मीदवारी वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अलीगढ़ में रिक्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए उप निर्वाचन की घोषणा कर दी है। 8 फरवरी से नामांकन होंगे और मतदान 19 फरवरी को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) संजीव रंजन ने बताया कि उप निर्वाचन के लिए सभी निर्वाचन अधिकारी अपने से संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से 05 फरवरी को संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय से सार्वजनिक सूचना निर्गत करेंगे। उन्होंने उप निर्वाचन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी कराए जाने के साथ ही सार्वजनिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत मुख्यालय एवं तहसील कार्यालयों पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। नामांकन पत्र विक्रय, नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच, उम्मीदवारी वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जाएगा।
ये है उपचुनाव कार्यक्रम
ग्राम प्रधान पद के लिए यहां होगा उपचुनाव
ब्लॉक बिजौली के ग्राम हरनोट भोजपुर एवं कासिमपुर नागरी और ब्लॉक धनीपुर के ग्राम भरतुआ में
ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए यहां होगा उपचुनाव
ब्लॉक अकराबाद के ग्राम तेहरा, कटरा मलोई, विजयगढ़ देहात, परौरी (वार्ड 03,08,13), भीमपुर हरीपुर, ब्लॉक अतरौली के लोहगढ़, भोजपुर, ब्लॉक गंगीरी के आलमपुर रानी, सिखरना, अलहदादपुर, , ब्लॉक बिजौली के सिरसा, पाली मुकीमपुर, छौगवां (वार्ड 02,07), टप्पल के नागल खुर्द, लोधा के भीकमपुर, कलुआ एवं रूस्तमपुर ढ़ोला
Related Items
एएमयू बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: छात्राओं का दबदबा
भाजपा ने जातिगत अंकगणित या समीकरण बिठाते हुए, 70 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए
हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़