फजल और आसिफ ने अभिषेक गुप्ता की रैकी करना शुरू कर दिया। 26 सितंबर को मौका मिला और खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता के गोली मार दी गई।
हाथरस जिला के सिकंदराराऊ थाना अंतर्गत कचौरा के रहने वाले अलीगढ़ के खैर में टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की 26 सितंबर को खेरेश्वर चौराहे पर बाइक सवार शूटरों ने हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती यानी पूजा शकुन पांडेय और अशोक पांडेय के साथ दो अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में अशोक पांडेय को पुलिस ने पकड़ कर 28 सितंबर को जेल भेज दिया।
अलीगढ़ एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि 1 अक्टूबर को पुलिस ने पुराने मथुरा बाईपास पुल के नीचे से दोनों अज्ञात शूटरों में से एक मोहम्मद फजल पुत्र मोहम्मद नसीर निवासी गोंडा रोड नीवरी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। शूटर के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पकड़े गए शूटर मोहम्मद फजल ने बताया कि वह पूजा शकुन पांडेय और अशोक पांडेय को 7-8 साल से जानता था। दोनों ने फजल से अभिषेक गुप्ता की हत्या करने की कही। फजल ने नीवरी मोड़ निवासी आसिफ पुत्र नाजिर से दोनों की मुलाकात कराई। हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी तय हुई। एक लाख एडवांस दे दिए।
फजल और आसिफ ने अभिषेक गुप्ता की रैकी करना शुरू कर दिया। 26 सितंबर को मौका मिला और खेरेश्वर चौराहे पर अभिषेक गुप्ता के गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। अभी फजल का साथी आसिफ और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती फरार चल रहे हैं। जल्दी ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है।
Related Items
Aligarh News:पूर्व महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार, भेजी जेल
Aligarh Road Accident: ढाबे के पास लोडर की टक्कर से बाइक सवार दरोगा की मौत, दो साल पहले हुए थे पुलिस में भर्ती
Aligarh: अन्नपूर्णा भारती से छिना महामंडलेश्वर पद, निरंजनी अखाड़े से किया निष्कासित, गैर जमानती वारंट जारी