Double Murder: हाथरस में भतीजे ने चाचा-चाची पर किया हमला, उनकी दो बेटियों की हत्या, मुकदमा दर्ज

News360Now | हाथरस | 36

22 व 23 जनवरी की रात 1.30 बजे के लगभग विकास जागा और उसने अपने चाचा-चाची की दो बेटियों की हत्या कर दी। उसके बाद चाचा-चाची पर हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

रिश्ता का भतीजा अपने एक दोस्त के साथ चाचा-चाची के यहां आया। देर रात जब सब सो रहे थे, तभी जागा और चाचा-चाची की दो बेटियों की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद चाचा-चाची को मारने का प्रयास किया। हल्ला मचने पर भतीजा और उसका साथी वहां से फरार हो गए।

Ashirwad Dham Colony Murder: विकास हाथरस के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में अपने चााचा छोटे लाल के यहां अपने साथी के साथ आया। छोटे लाल मीतई के जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज मीतई में प्रवक्ता हैं। सभी लोग रात में खाना-खाकर सो गए।

Two daughter killed: हाथरस एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 22 व 23 जनवरी की रात 1.30 बजे के लगभग विकास जागा और उसने अपने चाचा-चाची की दो बेटियों की हत्या कर दी। उसके बाद चाचा-चाची पर हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो गए। जिसके बाद हत्यारोपी वहां से भाग गया।

Hathras Double Murder Case: हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।