अरिमर्दन सिंह पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर अरिमर्दन सिंह पाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपशब्द कहने के मामले में पढ़ाने से हटा दिया गया है। जांच पूरी होने तक वे कक्षाएं नहीं लेंगे। साथ ही, उनके खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अरिमर्दन सिंह पाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया। एएमयू प्रशासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
युवा कांग्रेस के नेता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
मामले को लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया ने 30 जनवरी को प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी थी। इसके बाद 31 जनवरी को थाना सिविल लाइंस में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
सीओ तृतीय अभय कुमार पाण्डेय ने बताया कि "सिविल लाइन क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा गणमान्य व्यक्तियों के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कानूनी प्रक्रिया जारी है।"
एएमयू प्रशासन की कड़ी कार्रवाई
एएमयू के जनसंपर्क विभाग की प्रभारी प्रोफेसर विभा शर्मा ने बताया कि "असिस्टेंट प्रोफेसर से 1 फरवरी तक जवाब मांगा गया है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल, उन्हें पढ़ाने से रोक दिया गया है।"
विपक्षी जुड़ाव और राजनीतिक विवाद
गौरतलब है कि अरिमर्दन सिंह पाल समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के बेटे हैं। इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस जारी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं।
Related Items
Panchayat By election: अलीगढ़ में ग्राम प्रधान-पंचायत सदस्य के लिए उप चुनाव कार्यक्रम घोषित, 8 फरवरी से होंगे नामांकन
Weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल 2025: मेष, तुला, सिंह समेत अन्य का 2 फरवरी से 8 फरवरी का राशिफल देखें
अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल