प्रोफेसर अल्वी बने विमेंस कॉलेज के प्राचार्य

Dr. Bhishm Vrat Yadav | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी | 156

अलीगढ़ एएमयू के अरबी विभाग एवं विमेंस कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी को तत्काल प्रभाव से विमेंस कॉलेज का प्राचार्य का कार्यभार सौंपा


अलीगढ़ एएमयू के अरबी विभाग एवं विमेंस कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी को तत्काल प्रभाव से उनकी सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक विमेंस कॉलेज का प्राचार्य का कार्यभार सौंपा गया है। प्रो अल्वी पिछले 35 वर्षों से शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं। वह कला संकाय के डीन और अरबी विभागाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंनेन्हों ने 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन, अनुवाद व संपादन किया है। उनको नवा-ए-मीर पुरस्कार 1997 और इम्तियाज-ए-मीर पुरस्कार्र 1993 (अखिल भारतीय मीर अकादमी लखनऊ), उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार, बिहार उर्दू अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं।