अलीगढ़ एएमयू के अरबी विभाग एवं विमेंस कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी को तत्काल प्रभाव से विमेंस कॉलेज का प्राचार्य का कार्यभार सौंपा
अलीगढ़ एएमयू के अरबी विभाग एवं विमेंस कॉलेज में वरिष्ठ प्रोफेसर मसूद अनवर अल्वी को तत्काल प्रभाव से उनकी सेवानिवृत्ति या अगले आदेश तक विमेंस कॉलेज का प्राचार्य का कार्यभार सौंपा गया है। प्रो अल्वी पिछले 35 वर्षों से शिक्षण और अनुसंधान में लगे हुए हैं। वह कला संकाय के डीन और अरबी विभागाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। उन्होंनेन्हों ने 50 से अधिक पुस्तकों का लेखन, अनुवाद व संपादन किया है। उनको नवा-ए-मीर पुरस्कार 1997 और इम्तियाज-ए-मीर पुरस्कार्र 1993 (अखिल भारतीय मीर अकादमी लखनऊ), उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी पुरस्कार, बिहार उर्दू अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं।
Related Items
एएमयू ने चुकाया 22 करोड़ का बकाया संपत्ति कर
MPESB शिक्षक भर्ती 2025: 10,758 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए पूरी जानकारी
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई, मुस्लिम संगठनों में बढ़ा रोष