आई०आई०एम०टी० के शिक्षक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया
आई०आई०एम०टी० के शिक्षक शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान चार्ट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत द्वारा किया गया।
जिसमें बी० एड० एवम डी०एल०एड० के प्रशिक्षुओं द्वारा चार्ट बनाकर प्रस्तुतिकरण किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन सर सी वी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। सर सी वी रमन को रमन प्रभाव के लिए नॉबेल पुरुष्कार से भी सम्मानित किया गया था। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम "विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी" रखी गई।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० अंजू सक्सैना, कार्यक्रम संयोजक भीष्म व्रत यादव, रिचा सिंह, डॉ० सरवत उस्मानी, डॉ० अजीता सिंह, डॉ० मधु चाहर, डॉ० सुमन लता गौतम, डॉ० सुनील चौहान, दीपशिखा, कृष्ण कुमार गिरि, सचिन शर्मा,सुप्राचीशर्मा, मीनाक्षी शर्मा, डा० गीता शर्मा एवं समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित रहें।
Related Items
Hathras News: पॉलिटेक्निक छात्रा सकुशल बरामद, नहीं हुआ था अपहरण, अपने मित्र के साथ गई थी
Weekly Horoscope: साप्ताहिक राशिफल 2025: मेष, तुला, सिंह समेत अन्य का 2 फरवरी से 8 फरवरी का राशिफल देखें
यूपी-बिहार में बारिश से लौटेगी ठंड, जबकि इस राज्य में फरवरी में पड़ेगी भीषण गर्मी