IGNOU: फिर बढ़ी इग्नू में एडमिशन की अंतिम तारीख, 30 सितंबर तक ऐसे ले सकेंगे प्रवेश

| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी | 179

अलीगढ़ के इग्नू में क्षेत्रीय निदेशक मोहम्मद सफदरे आजम ने बताया कि घर बैठे इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा दाखिला व पुनः पंजीकरण कराया जा सकता है। पहले 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अंतिम तिथि तक अंतिम तारीख को बढ़ाया गया था।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने नए दाखिले और पुन: पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब जुलाई 2023 सत्र के लिए प्रमाण पत्र कार्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रमों में नए दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी है।

पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 सितंबर कर दी गई है। अलीगढ़ के इग्नू में क्षेत्रीय निदेशक मोहम्मद सफदरे आजम ने बताया कि घर बैठे इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा दाखिला व पुनः पंजीकरण कराया जा सकता है। पहले 1 सितंबर से 10 सितंबर तक अंतिम तिथि तक अंतिम तारीख को बढ़ाया गया था।

इग्नू क्या है
इग्नू यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विद्यालय है। इसकी स्थापना 1985 में की गई। इग्नू का नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर रखा गया। इसकी शुरूआत दो कोर्स के साथ हुई थी, आज यहां पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक, शोध आदि प्रकार के कई पाठ्यक्रम हैं। इग्नू में एडमिशन ऑनलाइन होता है। एडमिशन के बाद किताबें घर आ जाती हैं। यहां क्लास की बाध्यता नहीं होती, कोई भी काम करते हुए पढ़ाई कर सकता है। कोर्स की शुल्क भी कम होती है। साल में दो बार यहां पर एडमिशन लिया जाता है।