अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल

News360Now | बड़ी खबर | 30

 भारी भीड़ को देख पुलिस वाले अपने चार पहिया और दोपहिया वाहन वहीं छोड़ भागे। भीड़ ने दोपहिया वाहनों में आग लगा दी जबकि चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। 

Ruckus over removal of Ambedkar statue in Aligarh | अलीगढ़ के रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर-भीमपुर में ग्राम समाज की जमीन पर रखी आंबेडकर प्रतिमा को पुलिस द्वारा हटाने के बाद बवाल हो गया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, 6 बाइक जला दीं और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, भारी भीड़ को देख पुलिस वाले अपने चार पहिया और दोपहिया वाहन वहीं छोड़ भागे। भीड़ ने दोपहिया वाहनों में आग लगा दी जबकि चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि बवाल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। एसएसपी समेत सभी आला अफसर कैंप किए हुए हैं। 

पुलिस ने मीडिया सेल पर जारी विज्ञप्ति में कहा है कि थाना रोरावर- ग्राम भीमपुर में दिनांक 26.01.25 से एक विषय चल रहा था, ग्राम के लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर एक अम्बेडकर जी की मूर्ति की स्थापना रातों रात की, उससे पहले उस काम को थाने के द्वारा रुकवाया गया था, आधा बना हुआ था उसको रुकवाया गया था, उसके दो-तीन दिन में उन लोगो के द्वारा रात में ही एक मूर्ति की स्थापना कर दी तब से ही प्रशासन व पुलिस लगातार बातचीत कर रही थी, तभी से फोर्स मौके पर मौजूद रही है, अलग-अलग स्तर पर वार्ता की गयी, आज दि0 28.01.25 को उनका एक प्रतिनिधि मडल डीएम व एसएसपी से वार्ता करने गया था, इसमें नियम के तहत किसी भी ग्राम सभा की जमीन पर कोई भी निर्माण नही कर सकता है, और मूर्ति की स्थापना भी नही की जा सकती है । जब दूसरे पक्ष से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि दूसरा बघेल पक्ष के द्वारा एक मन्दिर बनवाया जा रहा है, मन्दिर की जगह उनके द्वारा बाउड्री बनवाया जा रहा था, तत्काल मन्दिर की बाऊड्री को भी नही बनने दिया जायेगा ।और मूर्ति भी नही लगने दी जायेगी । दोनो पक्ष के द्वारा आज डीएम व एसएसपी से वार्ता करने के उपरान्त मान गए थे । ये लगभग दो दिन से चल रहा था, जब शाम को पुलिस मूर्ति को हटवाने के लिए गई तो उस वक्त महिलाओं व वहा पर मौजूद लोगो के द्वारा पथराव किया गया था, और तीन- चार स्कूटियों में आगजनी की गई है । और दो पुलिसकर्मियों को चोटे आई है, उनको उपचार हेतु भिजवा दिया गया है । अभी मूर्ति हटवा दी गई है, मौके पर पर्याप्त फोर्स मौजूद है, स्थिति पूर्ण नियंत्रण मे है । महज 15 मिनट की अव्यवस्था हुई थी । इसमें प्रधान व पूर्व प्रधान को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है । यह आमतौर पर ग्राम की राजनीति से प्रभावित घटना है । आने वाले चुनाव से प्रेरित है, इसलिए हमने हिरासत मे लिया गया है