मंत्री पंचायती राज,अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज विभाग करेंगे जनसभा,पीएम यशस्वी योजना के तहत शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों व निदेशकों से मांगे गए प्रस्ताव
प्रदेश के मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग ओमप्रकाश राजभर खैर में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत जनसभा को संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा 12 सितंबर को अलीगढ़ की खैर विधानसभा में जनसभा किया जाना प्रस्तावित है। विस्तृत कार्यक्रम प्राप्त होने के बाद जारी किया जाएगा।
राजकीय शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बनेंगे छात्रावास
शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं (पीएम यशस्वी योजना) के लिए छात्रावासों के निर्माण की केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत राजकीय शिक्षण संस्थाओं यथा मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कालेजों को प्राथमिकता देते हुये पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं महाविद्यालयों से छात्रावास निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगे गये है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, रजनीश कुमार पाण्डेय ने उक्त के क्रम में जिले के सभी राजकीय शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्यों व निदेशकों को सूचित किया है कि यदि आपके संस्थान को अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की आवश्यकता है, तो 4 प्रतियों में प्रस्ताव विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सिंचाई बन्धु की बैठक 10 सितम्बर को
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 10 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से सिंचाई बन्धु की बैठक आहुत की जाएगी। बैठक में सिंचाई से सम्बन्धित किसान बन्धुओं से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा।
Related Items
अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले सास-दामाद फरार: घर से नकदी और गहने लेकर उड़ाए, परिवार में हड़कंप
भारत का वक्फ बोर्ड: मुस्लिम देशों से भी ज्यादा संपत्तियों का मालिक
अलीगढ़ के ताला कारीगर को 11 करोड़ का आयकर नोटिस