वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन का जनसंचार विभाग में व्याख्यान, एएमयू ने इंटरनेशनल कॉरपोरेट मीट का किया आयोजन

Dr. Bhishm Vrat Yadav | अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी | 71

वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन ने जनसंचार विभाग में व्याख्यान दिया तथा  एएमयू ने इंटरनेशनल कॉरपोरेट मीट का किया आयोजन 

वरिष्ठ पत्रकार राहुल महाजन ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में पत्रकारिता की वर्तमान स्थिति पर विशेष व्याख्यान दिया। प्रसार भारती में कंटेंट ऑपरेशंस के पूर्व प्रमुख और राज्यसभा टीवी के पूर्व प्रधान संपादक के रूप में अपने व्यापक अनुभव के लिए जाने जाने वाले महाजन ने वर्तमान मीडिया परिदृश्य में अपनी अंतर्दृष्टि से छात्रों को बांधे रखा। उन्होंने पत्रकारों द्वारा व्यक्तिगत राय थोपे बिना निष्पक्षता से तथ्य प्रस्तुत करने के महत्व पर जोर दिया। पूरी बातचीत के दौरान, छात्रों को महाजन से भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों से अपेक्षित नैतिक आचरण के बारे में प्रश्न पूछने का अवसर मिला। महाजन ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में अपने वर्षों के अनुभव का लाभ उठाते हुए प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया।

महाजन ने छात्रों के साथ जुड़ने के अवसर के लिए सराहना व्यक्त की और भावी पत्रकारों को तैयार करने की प्रतिबद्धता के लिए विभाग की प्रशंसा की। यह आयोजन छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करने, उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने के लिए जनसंचार विभाग के समर्पण को रेखांकित करता है।

अपने स्वागत भाषण में विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पिताबास प्रधान ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया।

छात्रों और शोधार्थियों के अलावा, विभाग के शिक्षक प्रो. किदवई, प्रो. आफरीना रिजवी, डॉ. जी.के. साहू, और श्री मोहम्मद अनस फ्रैंक और डेबी इस्लाम मास कम्युनिकेशन ऑडिटोरियम में आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान उपस्थित थे।

एएमयू ने इंटरनेशनल कॉरपोरेट मीट का आयोजन किया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा 17 फरवरी, 2024 को कैनेडी ऑडिटोरियम में एक अंतर्राष्ट्रीय कॉर्पाेरेट मीट, ‘इग्नाइट 2.0’ का आयोजन कर रहा है। जिसका उद्घाटन यूएई की एगमायर एण्ड एंग्लो-अमेरिकन ग्रुप आफ कम्पनीज़ के चैयरमेन एण्ड सीईओ शाहीन आलम प्रातः 10 बजे कैनेडी हाल में करेंगे।

उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि के तौर पर भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैर मंत्रालय में अतिरिक्त निदेशक डा. पंकज शर्मा शामिल होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एम सालिम बेग करेंगे। 

टीपीओ और संयोजक, श्री साद हमीद ने कहा कि मीट के आयोजन का उद्देश्य एक विश्वविद्यालय-उद्योग इंटरफ़ेस विकसित करना और एक ऐसा मंच बनाना है जहां छात्र व्यावसायिक दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कॉर्पाेरेट कर्मियों के साथ संवाद कर सकें।

साद हमीद ने बताया कि इस रोजगार मेले में एबोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक, नेक्सजैन लाइफ साइंस, पीरामल फाउंडेशन, एमएजी लुब्रीकेंट व एगमायर (दुबई), एफसीआई आईडीपी एजूकेशन, जेएम फाइनेंशल सर्विस, हेक्सा व्यू टेक्नालोजीज़, मिंटेल ग्लोबल स्टेपिंग क्लाउड, कैम्बे हैल्थ केयर, विक्रम सोलर तथा सेंट्रल स्कावर फाउंडेशन सहित 20 कम्पनियां भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. मुज़म्मिल मुश्ताक, डॉ. सुहैला परवीन तथा सह-संयोजक डॉ. जहांगीर आलम हैं।