Aligarh DM-Commissioner transfer: संजीव रंजन नए डीएम, संगीता सिंह होंगी नई कमिश्नर

News360Now | अलीगढ़ | 36

अलीगढ़ के डीएम विशाख जी को लखनऊ का डीएम बनाया गया है, जबकि चैत्रा वी को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक बनाया है।

शासन ने देर रात 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 3 कमिश्नर और 14 डीएम बदले गए हैं। अलीगढ़ के डीएम विशाख जी को लखनऊ का डीएम बनाया गया है, जबकि चैत्रा वी को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक बनाया है।

प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ़ का डीएम नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का कमिश्नर बनाया है। बताया जा रहा है जल्दी ही दोनों अधिकारी कार्यभार संभालेंगे।